छत्तीसगढ़

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, प्रिंसिपल और दो शिक्षक सहित एक वनकर्मी गिरफ्तार

रवि शर्मा

भरतपुर/एमसीबी- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ स्कूल के प्राचार्य सहित दो शिक्षकों ने गुरु पद की गरिमा को कलंकित करते हुए छात्रा से सामूहिक अनाचार किया है।यहाँ के एक शासकीय स्कूल की 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ प्रिंसिपल, दो शिक्षकों और एक वनकर्मी ने मिलकर गैंगरेप किया।इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपी शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।आरोपियों में प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा, लेक्चरर कुशल सिंह परिहार हेडमास्टर सीएससी रावेन्द्र कुशवाहा तथा एक वनकर्मी शामिल हैं। सभी शिक्षक जनकपुर विकासखंड के हाईस्कूल देवगढ़ में पदस्थ हैं और जनकपुर में किराए के मकान में रहते हैं।इस घटना ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रश्न को उठा दिया है। पुलिस और प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply