पंतोरा चौकी प्रभारी को पांच सौ का अर्थदंड
जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता।
पंतोरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान को स्पष्टीकरण का जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं देने के कारण पांच सौ रुपए के अर्थदंड देने की कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंतोरा चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक भवानी सिंह को जुआ शराब पर कार्रवाई करने के निर्देश एस पी कार्यालय से दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पंतोरा के देवरी चिचोली जंगल में लंबे समय से जुआ संचालन की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिल रही थी और कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक भवानी सिंह को लिखित निर्देश 29.11.2024 को दिया गया परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। पंतोरा चौकी प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 2.12.2024 को स्पष्टीकरण मांगा गया परन्तु भवानी सिंह द्वारा उसका भी जवाब नहीं दिया गया इसलिए उन्हें पदीय कर्तव्यो के निर्वहन के मामले में पांच सौ रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
भवानी सिंह उप निरीक्षक पंतोरा को अपने पदीय कर्तव्यो के निर्वहन में लापरवाही बरतने पांच सौ रुपए का अर्थदंड लगाया गया है जिसे सुनकर लोग आश्चर्य कर रहे हैं।
इस लापरवाही पर भवानी सिंह पर लाइन अटैच की कार्रवाई की जानी थी लेकिन उन्हें अर्थ दंड देकर छोड़ दिया गया जो उनकी एक दिन की कमाई भी नहीं है लेकिन विभागीय निंदा बहुत बड़ी चीज है परंतु भवानी सिंह जैसे पुलिस अधिकारी के लिए इस तरह के दंड कोई मायने नहीं रखते हैं बल्कि वे और अधिक लापरवाह हो जाते हैं और पुलिस विभाग की किरकिरी कराते हैं। भवानी सिंह पर अनेक प्रकार के अपराधो को प्रश्रय देने का आरोप लगाया जाता रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा भवानी सिंह को दूध-भात (एक कहावत जिसका मतलब उस व्यक्ति विशेष को छूट देना होता है) की श्रेणी में रख दिया गया है।