छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : कवरेज करने की बात को लेकर पत्रकार के साथ मारपीट और लूटपाट

जांजगीर-चांपा : अकलतरा के युवा पत्रकार हितेश पालीवाल के साथ असामाजिक लोगों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटना की गई है जिसकी रिपोर्ट अकलतरा थाना में दर्ज करा दी गई है । बताया जा रहा है कि शास्त्री चौक में लगभग 11.30 बजे दो बाइक सवार आपस में टकरा गये जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । इस मामले को कवरेज करने पत्रकार हितेश पालीवाल पहुंचे और भीड़भाड़ और जाम की विडियो बनाने लगे । कुछ युवकों ने देखा कि उनका विडियो बनाया जा रहा है तो अचानक उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया और कपड़े फाड़ दिए । इसके साथ उनकी जेब में रखे 1500 रुपए और सोने की चेन भी निकाल ली । इस घटना से आक्रोशित पत्रकारो ने मिलकर अकलतरा थाना में मारपीट करने वाले युवकों मोनु भुवने पिता पितामबर भुवने, सोनु भुवने पिता दिलहरण भुवने, लाला सोलडे पिता जगदीश सोलडे, जियांशु सर्वेश पिता सुधीर सर्वेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । अकलतरा टी आई मणिकांत पांडे ने बीएनएस 2023 के अनुसार 191/2 , 296 , 115/2 , 304/2 , 351/2 धारा लगायी गई है ।

जल्दी गिरफ्तार किए जायें आरोपी,कठोर कार्यवाही हो – अकलतरा पत्रकार संघ

इस घटना से गुस्साये पत्रकारो ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है । बताया जा रहा है कि जब पत्रकार हितेश पालीवाल थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो आरोपी भी वहां पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे इससे साबित होता है कि अकलतरा में अपराधियों की हिम्मत की बढ़ी हुई है कि थाने में जाकर धमकीं दी जा रही है अगर इन अपराधिक तत्वों को काबू नहीं किया गया तो ये लोग किसी बड़ी घटना कर सकते हैं ।

आरक्षको के साथ भी हाथापाई

बताया यह भी जा रहा है कि जब जाम लगा तो अकलतरा थाना के आरक्षकों ने जाम हटाने बाइक सवारों को धीरे धीरे निकालना शुरू किया तो आरक्षकों के साथ भी कुछ युवकों ने बहस और हाथापाई करने की कोशिश की है । ये घटनाएं बताती है कि इन असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं और ये हौसले यू ही नहीं बल्कि हमारे तंत्र के ढीले-ढाले रवैए के कारण है । इसके साथ ही अकलतरा का पूरा सिस्टम ही बिगडा हुआ है जिसके कारण आये दिन जाम , पानी संकट और इसी तरह के रोजमर्रा के संकटों से लोगों को गुजरना पड़ता है । हालांकि इस बार नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी और सीएमओ संजय सिंह की उपस्थिति और उनकी कार्यशैली से से लोगों को उम्मीदे है ।

Related Articles

Leave a Reply