कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा की मेक-अप आर्टिस्ट को सपना पूरा होने के बाद मिली मौत.. दीक्षा ने इंस्टा पर पोस्ट की थी तस्वीरें, हादसे में गंवाई जान

कोरबा: कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में कोरबा निवासी दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी की जान चली गई। कार चालक देवराज लांझेकर, जो स्वयं कोरबा का रहने वाला था, भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है। ये तीनों मनाली में छुट्टियां बिताने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

हादसा चैतमा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, मोनिका की सांसें चल रही थीं, लेकिन उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। देवराज को मामूली चोटें आईं, और वह होश में था।

दीक्षा का पूरा हुआ सपना

दीक्षा राठौर, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं, अपनी जिंदगी से बेहद प्यार करती थीं। वह मनाली, कश्मीर घूमने का सपना लेकर गई थीं, जो उनका बेहद खास अनुभव रहा। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि घर लौटने से कुछ ही घंटे पहले उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply