छत्तीसगढ़

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, दुर्ग आरपीएफ की हिरासत में संदिग्ध युवक,ट्रेन से जा रहा था बिलासपुर

दुर्ग : मुंबई में सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है.आरपीएफ के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी. जिसके आधार पर आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सर्च अभियान चलाया.जहां फोटो से मिलता जुलता शख्स पुलिस को मिला.युवक मुंबई से बिलासपुर की ओर जा रहा था. रात 9 बजे मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी और संदिग्ध आरोपी को अपनी कस्टडी में लेगी.

हमारे पास एक फोटो मुंबई पुलिस से आई थी. उसके बाद एक इनपुट आया था कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सस्पेक्ट ट्रैवल कर रहा था. आरोपी आकाश कनौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था. उसको हमने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने हमले में सस्पेक्ट के बारे में बताया गया है. आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. उसका नाम आकाश कनौजिया बताया जा रहा है. वह बिलासपुर जा रहा था. दुर्ग पुलिस ने अभी कहा सस्पेक्ट मुंबई पुलिस करेगी कंफर्म करेगी. आगे के जनरल कोच में यह सफर कर रहा था. मुंबई पुलिस ने फोटो कंफर्म किया है- संजीव सिन्हा,प्रभारी,आरपीएफ दुर्ग

“फोटो मिलने के बाद हमने कार्रवाई तेज की”

दुर्ग आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि हमने मुंबई पुलिस के फोटो के आधार पर कार्रवाई की है. हमने इसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. पकड़ा गया शख्स बिना टिकट के सफर कर रहा था. आरपीएफ ने आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है. मुंबई पुलिस आ रही है. वहीं उससे पूछताछ करेगी

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द होने से यात्री हैरान-परेशान, काउंटर में तैनात कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply