BREAKING जांजगीर-चांपा: अकलतरा महामाया मंदिर चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

पड़रिया कवर्धा का है चोर , दो महीने पहले छूटा है जेल से
जांजगीर-चांपा। अकलतरा के प्रसिद्ध और सबकी आस्था का केंद्र महामाया मंदिर से लगभग ढाई लाख की चोरी हुई जिससे जिले की पुलिसिंग सिस्टम की बहुत किरकिरी हो रही थी उसमें एक बड़ा सूत्र हाथ लगा है जिसके आधार पर एक संदिग्ध को रात 12.00 बजे उसके घर से उठाया गया है और रातभर उससे पूछताछ की गई है । चोर ने अपनी चोरी स्वीकार कर ली है बताया जा रहा है कि वह अकलतरा के गुरु घासीदास मोहल्ले में अपनी नानी के घर रहने आया राकी उर्फ कृष भारतेन्दु निवासी घोरापारा पड़रिया जिला कवर्धा का रहने वाला है और दो माह पहले वह जेल से छूटा । चाकूबाजी की घटना में वह जेल की सजा काटकर अभी हाल ही में बाहर आया था । बताया जा रहा है कि घटना के दिन वह और उसके दो साथी महामाया मंदिर के पिछले भाग में छिपे हुए थे और सबके जाने के बाद जब पुजारी भी जब सोने चले गये तो वह अंदर आकर दरवाजे को कटर से काटकर अंदर आये और दानपेटी तोड़कर सारे नोट चुरा ले गया और चिल्हर सिक्कों को वजनी हो जाने से छोड़कर भाग गये ।
अकलतरा पुलिस की बड़ी उपलब्धि
इस चोरी के कारण अकलतरा पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही थी। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज को पत्र लिखकर मांग की है कि चोरों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाये । यह अकलतरा पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि घटना के सप्ताह भर में चोर का का पता लग गया है। बताया जा रहा है कि इस चोरी में दो और चोर शामिल थे जो पुलिस के डर से फरार है। पुलिस की एक टीम इन चोरों को पकड़ने लगी है । अकलतरा में अब तक जितनी भी बड़ी चोरियां हुईं हैं उनमें यह पहली चोरी है जो पकड़ी गई है और निश्चित ही इसके लिए टी आई मणिकांत पांडे तथा जिला पुलिस का बेहतर मार्गदर्शन रहा है ।