छत्तीसगढ़रायगढ़

चर्चा में भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन :  टिकट मिलने के बाद भी बना रहे चाय, बोले- मेरा काम ही मेरी पहचान

रायगढ़। भाजपा से नगर निगम महापौर प्रत्याशी की टिकट फाइनल होने के बाद भी जीवर्धन चौहान अपने चाय स्टॉल पर चाय बनाने पहुंचे। इस तरह से उन्होंने अपनी सादगी और मेहनत की मिसाल पेश की। राजनीति में कदम रखने के बावजूद उनकी यह जमीन से जुड़ी हुई छवि लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जीवर्धन चौहान जो वर्षों से एक छोटे से चाय के स्टॉल पर मेहनत कर अपनी आजीविका चलाते आ रहे हैं। टिकट मिलने के बाद भी अपने काम को नहीं छोड़ा। उनका मानना है कि, काम ही उनकी पहचान है। 

Related Articles

Leave a Reply