छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-नैला नगर पालिका में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन : अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गंगोत्री गढ़ेवाल समेत 25 वार्ड प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

जांजगीर-चांपा जिले की नैला नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गंगोत्री गढ़ेवाल ने सोमवार को नामांकन भरा। विधायक व्यास कश्यप की अगुवाई में नैला से SDM कार्यालय तक सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान 25 वार्डों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। विधायक व्यास कश्यप ने पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस आंतरिक कलह से बची है।

जिताऊ प्रत्याशियों को मिला टिकट

विधायक ने बताया कि सर्वसम्मति से जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिसने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और नगर के विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।

शहर का विकास पहली प्राथमिकता – गंगोत्री

अध्यक्ष प्रत्याशी गंगोत्री गढ़ेवाल ने कहा कि पार्टी द्वारा जताए गए विश्वास को वह बनाए रखेंगी। उन्होंने जनता से मिल रहे समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि जीत के बाद शहर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बता दें कि गंगोत्री पूर्व में वार्ड नंबर 24 की पार्षद भी रह चुकी हैं।

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply