Uncategorized

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, नामांकन का आखिरी दिन

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आज नामांकन की अंतिम तारीख है. 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है.

नगरीय निकाय के लिए आज कई दिग्गज करेंगे नामांकन: नगर पालिका निर्वाचन 2025 के लिए 28 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मंगलवार होने के नाते लोग काफी विधि विधान के साथ नामांकन करेंगे. इसी क्रम में रायपुर में भाजपा से महापौर की प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार दीप्ति दुबे नामांकन करेंगी. साथ ही रायपुर के अधिकांश वार्ड के वार्ड पार्षद उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

भाजपा ने इससे पहले रायपुर सहित सभी नगरी निकायों के वार्ड पार्षदों के नाम की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने देर रात तक लिस्ट जारी की. जिसके कारण 28 तारीख को कांग्रेस के सभी वार्ड पार्षद अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन: वहीं अब तक के नामांकन की बात करें तो 27 जनवरी तक कुल 3004 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 234, जबकि पार्षद के लिए 2770 लोगों ने अपना पर्चा भरा. 27 जनवरी तक नगर निकाय के कुल 3201 वार्डों के लिए 3004 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. 15 फरवरी को मतगणना होगी.

Related Articles

Leave a Reply