जांजगीर-चांपा: पड़ोसी की छत पर मिला 17 वर्षीय नाबालिग का शव, 11KV करंट की चपेट में आने से मौत
![](https://i0.wp.com/manasvarta.com/wp-content/uploads/2025/01/befunky_2025-0-3_14-57-41-730x470-1.jpg?resize=730%2C470&ssl=1)
जांजगीर-चांपा: जिले के बलौदा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 17 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव पड़ोसी के छत पर मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान हिमेश पटेल के रूप में हुई है, जो जय भारत स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। बीते मंगलवार से हिमेश लापता था। जब उसका मोबाइल बंद आया तो दोस्त उसे देखने के लिए किराए के मकान में पहुंचा, लेकिन सामने का दरवाजा बंद मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला।
बुधवार सुबह पड़ोसी की छत पर हिमेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि 11KV हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस आत्महत्या और हादसे, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा है या आत्महत्या, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। बलौदा थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।