छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी, हादसे में कृषि विभाग के उपसंचालक की मौत

बलरामपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एक सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक की मौत हो गई है। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, हादसा गणेशपुर के पास हुआ है। बलरामपुर कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक शिवकुमार प्रसाद बोलेरो वाहन से अंबिकापुर से बलरामपुर आ रहे थे, तभी गणेशपुर के पास उनकी गाड़ी का नियंत्रण खो गया और वाहन पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply