छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता की अर्धनग्न हालत में मिली लाश:सिर और गले पर धारदार हथियार से किए गए वार; सड़क किनारे खड़ी मिली बाइक

सारंगढ़ जिले में सड़क किनारे कांग्रेस नेता की खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। उनके सिर और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हरिनाथ पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे। आसपास के गांव में सक्रिय थे। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।

सरिया के कमरीद गांव निवासी हरिराम पटेल किसी काम से बरमकेला गए थे। मंगलवार शाम को बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह सिंगारपुर गांव के पास उनकी लाश मिली। कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ब्लाइंड मर्डर का हो सकता है मामला

इस मामले में सारंगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ने बताया कि, शुरुआती जांच में मामला ब्लाइंड मर्डर का लग रहा है। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेसिंग टीम घटना की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद और जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply