छत्तीसगढ़

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ आगमन, दीपक बैज ने किया जोरदार स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। सचिन पायलट के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर दीपक बैज ने कहा कि सचिन पायलट जैसे ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता का मार्गदर्शन पार्टी को नई दिशा देगा। प्रदेश कांग्रेस उनके अनुभव और नेतृत्व से लाभान्वित होगी। सचिन पायलट के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयारी तेज हो गई है।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply