छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 72.19 प्रतिशत मतदान, 15 फरवरी को नतीजे

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के साथ शहर सरकार के लिए जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.मंगलवार को 173 नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. महापौर पद के लिए चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. रायपुर से दुर्ग, अंबिकापुर से बस्तर, रायगढ़ से राजनांदगांव, कोरबा से बिलासपुर और धमतरी से चिरमिरी तक महापौर पद के लिए वोटिंग हुई. 10 नगर निगमों के साथ 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए भी वोटिंग हुई. मेयर के साथ साथ नगर पालिका और नगर पंचायत में पार्षदों को चुनने के लिए जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान: शहर सरकार के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग की टाइमिंग सुबह 8 से शाम 5 बजे तक थी, लेकिन कई जगहों पर शाम 6 बजे तक भी वोटिंग हुई. शहर की सरकार चुनने के लिए इस बार कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया.उपचुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए.

जानिए जिलेवार वोटिंग प्रतिशत
रायपुर में 49.55 प्रतिशत वोटिंग हुई
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 77.40 फीसदी मतदान हुआ
जशपुर में कुल 71.40 फीसदी मतदान हुआ
बस्तर में 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ
दंतेवाड़ा में कुल 70.23 फीसदी मतदान हुआ
बेमेतरा जिला में 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ
जांजगीर-चांपा जिले में 77.58 फीसदी मतदान हुआ
कोरबा में कुल 64.01 फीसदी मतदान हुआ
अम्बिकापुर नगर निगम 63% वोटिंग हुई
लखनपुर नगर पंचायत 82% वोटिंग हुई
सीतापुर नगर पंचायत 81% वोटिंग हुई
दुर्ग नगर निगम 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ
कुम्हारी नगर पालिका 78.32 प्रतिशत मतदान हुआ
अहिवारा नगर पालिका 75.49 प्रतिशत मतदान हुआ
अमलेश्वर नगर पालिका 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ
पाटन नगर पंचायत 87.34 प्रतिशत मतदान हुआ
उतई नगर पंचायत 85.81 प्रतिशत मतदान हुआ
धमधा नगर पंचायत 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ
कांकेर में कुल 81.13 फीसदी वोटिंग हुई
कोरिया के पटना नगर पंचायत में कुल 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ

Related Articles

Leave a Reply