कोरबाछत्तीसगढ़

चुनाव प्रचार में लगे ट्रैक्टर से कुचल कर 8 साल के मासूम की मौत , पुलिस जांच में जुटी

कोरबा – चुनाव प्रचार से लौट रहे ट्रैक्टर ने एक मासूम को चपेट में ले लिया. हादसे में 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, तीन ट्रैक्टर में ग्रामीण चुनाव प्रचार के लिए गए हुए था. जहां से वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ. घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा की है।

बताया जा रहा है कि सरपंच प्रत्याशी का नाबालिग बेटा ट्रैक्टर चला रहा था. पुलिस मामलें में आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना के बाद बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत ढोंग दरहा में गांव वाले ट्रैक्टर में सवार होकर प्रचार करने निकले थे। लौटते समय एक ट्रैक्टर सरपंच प्रत्याशी के बड़े भाई का नाबालिग पुत्र चला रहा था, उसकी चपेट में आर्यन आ गया। मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply