जांजगीर-चांपा: कोटमी सोनार रेलवे पटरी में एक अज्ञात व्यक्ति की रेल से कटकर मौत

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के कोटमी सोनार रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन मास्टर को लगभग 12.00 बजे सूचना मिली कि कोटमी सोनार रेलवे स्टेशन की पटरियों पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 साल होगी, कटकर मौत हो गई है । मृतक की जेब में किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं है जिससे उसकी पहचान हो सके । यह जगह कोटमी सोनार से थोड़ी दूर लोहारिन पुलिया के पास है ।
आसपास के लोगों ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया है । यह भी नहीं पता चल रहा है कि मृतक ने आत्महत्या की है या वह सफर के दौरान ट्रेन से गिरा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मृतक आत्महत्या के इरादे से यहां आया था और रेलवे स्टेशन से दूर उसने आत्महत्या की है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शव की शिनाख्त के लिए नजदीकी थाने में सूचना दे दी गई है । मृतक ने कत्थे कलर की कमीज और गहरे हरे रंग की पैंट पहनी है ।