नौकरी के नाम लाखों की ठगी, बेटे-दामाद सहित 7 लोगों की नौकरी के लिए दिए थे पैसे

भिलाई
दुर्ग जिले से फिर एक ठग का मामला सामने आया है। जेपी सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे, दामाद, और कामवाली के पति सहित 7 लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों को 7 लाख रुपए दिलवाए थे। रुपए पाने के बाद वह नौकरी लगवाने की जगह उन्हें इधर-उधर घुमाने लगे। जब उन्हें ठगे जाने के अहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। बंशी विहार कॉलोनी बोरसी निवासी सुरेश चंद सिंगोरे भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होनें शिकायत दर्ज कराई है कि रुआबांधा बस्ती भिलाई निवासी भीखम प्रसाद चांदने, विवेक चंद चांदने, स्मिता चांदने और भिलाई नगर निवासी के आनंद राव, टीना साहू, चितंड प्रसंगी, रामचंद सावंत ने उससे जेपी फैक्ट्री में नौकरी लगवाने की बात कही थी। 18 जून 2019 को उन्होंने कहा कि जेपी प्लांट में साल 2019-20 की विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली हैं। उसकी अधिकारियों से पहचान हैं। वह उनसे कहकर नौकरी लगवा सकता है।