नर्सिंग होम में घुसकर शूटर्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर गंभीर

सीतामढ़ी
बिहार के सीतामढ़ी शहर में अपराधियों ने रोजपट्टी रोड में मंगलवार की देर रात तकरीबन 1 बजे 5 की संख्या में आए बदमाशों ने चिकित्सक शिवशंकर महतो पर उनके ही निजी नर्सिंग होम में घुसकर गोलियां बरसाईं. इस दौरान निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स को गोली लगी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. डॉक्टर शिवशंकर महतो को भी 3 गोली लगी है. गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है. घायल डॉक्टर के अनुसार, उनका पूर्व से ही कुछ लोगों के साथ विवाद चलता आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अपराधियों की शिनाख्त करने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. घायल चिकित्सक अपने क्लिनिक पर देर रात लौटे थे. वह नर्सिंग होम में कार पार्क कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. चिकित्सक के सीने, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं. बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और उऩको यह जानकारी थी कि चिकित्सक आने वाले हैं. सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर घायल चिकित्सक शिवशंकर महतो ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उनका सम्पत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है, हो सकता है इस घटना के पीछे उन लोगों का ही हाथ हो. इस वारदात में गोली लगने से जिस नर्स की मौत हुई है, उसके घर में चीख-पुकार मचा हुआ है. मृतका नर्स का नाम बबली पांडे है जो पिछले तीन साल से घायल चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में काम कर रही थी.