छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज सिंह की सड़क हादसे में मौत, गांव में शोक की लहर

अंबिकापुर : लखनपुर जनपद की ग्राम पंचायत गोरता के नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। 

जानकारी के अनुसार, पंचराज सिंह अपनी मां सहौद्री बाई और चार अन्य परिजनों के साथ अपनी रेनॉल्ट कार से जगन्नाथ पुरी गए थे। दर्शन के बाद वापसी के दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। हादसे में पंचराज सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

इस दुर्घटना में कार में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अभी जारी है। हादसे की खबर फैलते ही ग्राम पंचायत गोरता में मातम छा गया। पंचराज सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया, जहां भारी संख्या में ग्रामीण अंतिम विदाई देने पहुंचे।

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply