छत्तीसगढ़

IED की चपेट में आकर जवान शहीद: दिनेश नाग को बीजापुर पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी, परिजन भी पहुंचे

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन से चार जवान जब सर्चिंग के लिए बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके से गुजर रहे थे तब माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। आईईडी विस्फोट में डीआरजी का 1 जवान शहीद हो गया। शहीद DRG जवान दिनेश नाग को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जा रही है। जहां बस्तर IG, DIG पुलिस, DIG CRPF, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि समेत सभी आला अफसर मौजूद हैं। सलामी के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सल प्रभावित जिलों और इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। घायल जवानों में दो जवानों को मामूली चोटें आईं है। इस मामले की पुष्टि एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने की। शहीद जवान दिनेश नाग का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को भी लाया गया। बताया जा रहा है कि, थोड़ी देर में सेना के हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।

See also  अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, मोबाइल से सभी प्रक्रिया होगी पूरी

Related Articles

Leave a Reply