छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लापरवाही पूर्वक खड़े 08 ट्रेलर/हाईवा जप्त, चालक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम पिपरदा रोड पर लापरवाही पूर्वक बीच सड़क पर खड़े 08 ट्रेलर/हाईवा वाहनों को पुलिस ने जप्त कर लिया। साथ ही वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन लगातार जिले के नेशनल हाईवे में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसी दौरान ग्राम पिपरदा के पास बीच सड़क पर खड़े 08 ट्रेलर/हाईवा वाहन पाए गए, जिनके चालकों द्वारा न तो कोई संकेतक लगाया गया था और न ही कोई वैध कारण बताया गया। यह लापरवाही गंभीर सड़क हादसे का कारण बन सकती थी।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 285 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे बिना किसी संकेतक लगाए अथवा वैध कारण के अतिरिक्त अपनी गाड़ी सड़क पर न खड़ी करें।

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply