Advertisement
छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अकलतरा: रिश्वत देकर छूट रहे हैं अवैध शराब बेचने वाले!

नेशनल हाईवे के ढाबे केवल शराब नहीं डीजल और सीमेंट भी बेच रहे हैं

अकलतरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दो बढ़े ढाबों में शराब परोसी जा रही है जिसके सूचना थाना तक पहुंच रही है और अकलतरा पुलिस भी कार्रवाई करने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बीच चालीस से पचास हजार की नोटों की गड्डियों ने कार्रवाई को ईमानदार नहीं होने दिया। मिली जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे अकलतरा में ढाबा संचालित है जहां ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर अकलतरा थाना से दो आरक्षक शेरे पंजाब ढाबा पहुंचे वहां जांच करने पर काफी मात्रा में शराब जब्त की गई लेकिन संचालक से रुपए की मांग की गयी। सूत्रों की माने तो मांग पूरी होने पर दोनों आरक्षकों ने धारा 34 अ को 36 सी का बना दिया है और संचालक को छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे में संचालित शेरे पंजाब ढाबा साथ ही संगम ढाबा में शराब परोसी जाती है और इसकी खबर सबको है लेकिन जब पुलिस वहां पहुंचती है तो शराब नहीं मिलती है क्योंकि या तो उन्हें खबर कर दी जाती है या रुपये लेकर छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा यहां भारी वाहन चालकों द्वारा डीजल बाजार मूल्य से कम दाम पर ढाबा संचालकों द्वारा खऱीदा जाता है और फिर अन्य वाहन चालकों को ज्यादा मूल्य में बेच कर मुनाफा कमाया जाता है ।इन ढाबा संचालकों द्वारा कैप्सूल वाहन में जाने वाले सस्ते और नकली को सीमेंट खरीदकर आसपास के ग्रामीणो को भी बेचा जाता है। इन सीमेंट को शासकीय निर्माण कार्य में खपाया जा रहा है जिससे घटिया निर्माण कार्य हो रहा है और यह सारे काम अकलतरा पुलिस की संरक्षण में हो रहा है । अगर ऐसे ही चलता रहा तो न केवल शासकीय निर्माण कार्य प्रभावित होंगे बल्कि शराब पीकर दूर्घटना बढ़ेगी जिसका खामियाजा आम जनता भुगतेंगी।

Related Articles

Leave a Reply