कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में नशेड़ी कार चालक ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 2 गंभीर

कोरबा। जिले में एक कार सवार ने 5 लोगों को रौंद दिया, इनमें 3 की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना 3 जुलाई की रात बुधवारी चौक में हुई। 19 साल का युवक नशे में कार चला रहा था, उसने स्पीड में बाइक सवार को करीब 150 मीटर तक घसीटा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

हादसे का CCTV भी सामने आया है। आरोपी ने पहले आईटीआई चौक में 2 लोगों को टक्कर मारी फिर भी वह नहीं रुका और आगे बढ़ते गया, फिर एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए चौक पर बाइक सवार को रौंदते हुए रुका। बताया जा रहा है उसका एक हाथ फ्रैक्चर था।

नशे में धुत कार ड्राइवर राहुल यादव ने स्विफ्ट कार (CG12 BE2806) से पहले आईटीआई चौक के पास एक टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद राहुल ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। फिर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। उसने बाइक को करीब 100-150 मीटर तक घसीटा। हादसे में तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि, हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, बाकी 3 को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया था। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, बाकी 2 की हालत अभी भी गंभीर है।

मृतकों के नाम

  1. पूर्व सरपंच का बेटा, रवि कवर (35 साल) डूमरडीही गांव, CSEB सीनियर सिक्योरिटी में कार्यरत था।
  2. पथरीपारा के रहने वाले मोहम्मद इसराइल (75 साल)
  3. आईटीआई के रहने वाले छोटे लाल साहनी (21 साल)
See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply