जांजगीर-चांपा: TCL कॉलेज के बीएससी सेकेंड ईयर की परीक्षा में बड़ी चूक, न्यू कोर्स के छात्रों को मिला ओल्ड कोर्स का पेपर, 2 घंटे की देरी से हुई परीक्षा

जांजगीर-चांपा के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान बड़ी चूक सामने आई। न्यू कोर्स के छात्रों को ओल्ड कोर्स का पेपर दे दिया गया।
स्व नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले टीसीएल महाविद्यालय में सुबह 7 बजे परीक्षा शुरू हुई। निर्धारित समय पर सभी 197 परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पहुंच गए। जैसे ही छात्रों को प्रश्न पत्र मिला, उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई कि यह पेपर उनके कोर्स का नहीं है।

2 घंटे की देरी से हुई परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन को इस गलती की सूचना दी गई। इसके बाद सभी छात्रों को सही प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी दी गई। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे लग गए। परीक्षा का समय बदलकर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे कर दिया गया। सुबह 7 बजे आए छात्रों को परीक्षा हॉल में पांच घंटे बिताने पड़े।
कॉलेज के प्राचार्य ने इस गलती के लिए अपनी जिम्मेदारी से इनकार किया। उनका कहना है कि यह समस्या विश्वविद्यालय के सभी बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा वाले कॉलेजों में हुई। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न पत्रों की पैकिंग के दौरान हुई गलती को इसका कारण बताया। परीक्षा विश्वविद्यालय प्रबंधन के निर्देश पर आयोजित की गई।

महाविद्यालय की परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के दौरान आई लापरवाही से विद्यार्थियों में आक्रोश है, और बोनस अंक देने की मांग कर रहे हैं। बीएससी सेकेंड ईयर के पहले पेपर में आई गड़बड़ी से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है और लापरवाही कहां से हुई इसकी जांच की मांग की जा रही है।