दो बार आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित ने दी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी

जांजगीर-चांपा. थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत तुलसी गावं शिकायतकर्ता बुधराम दिनकर ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को आवेदन सौंपकर गंभीर आरोप लगाया हैं। आवेदन में बताया गया है कि दिनांक 08/09/2025 को थाना नवागढ़ में लिखित रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें गांव के ही आरोपी द्वारा उनके पिता बुधराम साकिन तुलसी पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की घटना दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के अनुसार, 09/09/2025 को आरोपी ने उनके पिता से जबरन राशि वसूलने की नीयत से 3,40,000 की मांग की। रकम नहीं देने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना के बाद पीड़ित को नवागढ़ अस्पताल और फिर जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित का आरोप है कि शिकायत और साक्ष्य देने के बावजूद अब तक थाना बलौदा पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में उन्होंने दो-दो बार आवेदन भी दिया, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई इस लचर रवैये से आक्रोशित होकर शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वह 17 सितंबर 2025 से भूख हड़ताल पर बैठने मजबूर होंगे। आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधीश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है।पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश फैल रहा है और पीड़ित पक्ष ने कहा है कि यदि न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।




