जांजगीर चांपा

अकलतरा: हाइवा की ठोकर से दो नाबालिग घायल, एक बिलासपुर रिफर

अकलतरा

अकलतरा के गांव बाना परसाही के जयस्तंभ चौक में दो नाबालिगों को एक हाइवा ने ठोकर मारी जिससे दोनों नाबालिग दूर जा गिरे जिनमें से एक को मामूली चोट आई है तो दूसरे को दाहिने पैर का पंजा बुरी तरह छिल गया है जिसे इलाज के लिए बिलासपुर लाइफ केयर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बाना परसाही में रहने वाले विजय कुमार पिता शिवकुमार कंवर उम्र 11 वर्ष तथा अवि कुमार कंवर पिता भोला जगजीवन कंवर उम्र लगभग 16 वर्ष किसी काम से कहीं जा रहे थे। तभी एक राखड से भरी हाइवा बम्हनीन अकलतरा की ओर से आ रही थी जब बच्चे सड़क पार कर दूसरी ओर जाने लगे तो हाइवा चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक हाइवा चलाते हुए दो बच्चों को ठोकर मारी जिससे वे दोनों बच्चे सडक में घिसटते हुए गिरे। सड़क में घिसटते हुए गिरने से अवि कुमार कंवर के पैर का पंजा बुरी तरह छिल गया है और हड्डी दिखाई दे रही है और घुटने और हाथ पैर से खून निकलने लगा था। उसके साथ ही 11 वर्षीय विजय कुमार को हल्की-फुल्की चोट आई है । दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया जहां से विजय कुमार को मरहम-पट्टी कर छुट्टी दे दी गई और अवि कुमार कंवर को बिलासपुर ले जाने की सलाह दी है। हाइवा सोमालिया के वीरेंद्र पाटले की बतायी जा रही है। यह अच्छा था कि बच्चे हाइवा की ठोकर से दूर जा गिरे अगर चक्के की चपेट में आते तो बड़ी दूर्घटना घट सकती थी ।

गांवों में चल रही है अवैध गाड़ियां
किसकी सह पर चल रहे हैं अवैध राखड

अकलतरा सहित पूरे जिले में अवैध राखड डंपिंग एक विकराल समस्या बन चुकी है। अब ये हाइवा नगरों की सड़कों के साथ गांवों की पगडंडियां भी नाप रही है । आज गांव भी इन दैत्याकार गाड़ियों से सुरक्षित नहीं है। नगरों में पल रहे इन पावर प्लांटों का कचरा और उससे निकलने वाली बीमारी ग्रामीणों को क्यों दी जा रही है। आज पावर प्लांट लगने के बाद उसके राखड और परेशानी ग्रामीणों के हिस्से इसलिए आ रही है क्योंकि जिन अधिकारियों ने बिना सोचे-समझे इन पावर प्लांट के लिए अनुमति दी है उन्हीं अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि इस राखड़ का किया क्या जाये।

Related Articles

Leave a Reply