छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता : बम बनाने और खुदाई के सामानों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बसतर संभाग को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में लगातार एक्टिव सुरक्षाबलों को बुधवार को भी बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के थाना उसूर, थाना जांगला और थाना नेलसनार क्षेत्र में विस्फोटकों के साथ 2 ईनामी के साथ 22 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार बरामद किए गए हैं। थाना उसूर, थाना जांगला, थाना नेलसनार और कोबरा 205, 206, 210 वाहिनी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।