छत्तीसगढ़

तहस-नहस हुआ अनिरुद्धाचार्य महाराज का पंडाल : आंधी-तूफान के चलते कथा हुई स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से अनिरुद्धाचार्य महाराज का पंडाल तहस-नहस हो गया। शनिवार 19 अप्रैल से उनकी कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।

तेज आंधी-तूफान में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है।

Related Articles

Leave a Reply