छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: मोटर पंप चालू करते समय करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत

जांजगीर-चांपा: मोटर पंप चालू करते समय करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौतग्राम पंचायत तुस्मा के शबरी डेरा मोहल्ला वार्ड नंबर 19 में करंट लगने से 16 साल के युवक पुणेंद्र पटेल की मौत हो गई। वह घर के बाड़ी में लगे टुल्लू पंप को चालू करने गया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त घर पर कोई नहीं था। उसका बड़ा भाई राकेश पटेल उम्र 19 वर्ष, पिता संतराम पटेल, किसी काम से बाहर गया था। रात करीब 8 बजे राकेश घर लौटा। तब उसने घर में देखा कि पीने के लिए पानी नहीं है। इसके बाद राकेश पटेल भी टुल्लू पंप चालू करने बाड़ी में गया। वहां देखा कि उसका भाई कुएं के पास पीठ के बल पड़ा था। राकेश ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार ने गांव वालों की मदद से शिवरीनारायण पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां के आंसू नहीं थम रहे थे, बोली सिर्फ एक बार बात कर ले बेटा संतराम पटेल के छोटे बेटे पुणेंद्र पटेल की हादसे में मौत हो गई। उम्र सिर्फ 16 साल थी। घर में मातम पसरा है। मां बेटे के शव से लिपटी रही। बार-बार एक ही बात कहती रही- बेटा, एक बार बात कर ले। मां के आंसू थम नहीं रहे थे। परिवार में दुख का माहौल है। संतराम के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी मीना पटेल, फिर 19 साल का बेटा राकेश और सबसे छोटा पुणेंद्र था। पुणेंद्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। मां बेटे की याद में बार-बार बेसुध हो रही थी।

Related Articles

Leave a Reply