छत्तीसगढ़

बंद कमरे में मिला युवती का शव: बदबू आने पर मकान मालिक को हुई जानकारी, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

दंतेवाड़ा। जिले के कटियाररास इलाके के एक घर में किराये से रहने वाली एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव उसके कमरे में पाया गया, जिसपर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद से युवती का पति लापता है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती का पति कई दिनों से घर नहीं आया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का शक जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply