छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 8 लाख का गांजा, 3 तस्कर पुलिस ने दबोचा
धमतरी
जिले में पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा है। ओडिशा से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे 3 तस्कर 8 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार हुए हैं। रोज की तरह रविवार को भी बोराई पुलिस बैरियर नाका के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच एक लाल कार ओडिशा की तरफ से आती दिखी थी। जिसे पुलिस ने रोक लिया था। रोकने के बाद पुलिस ने कार सवार लोगों से भी पूछताछ की थी। पूछताछ में वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने कार की तलाश ली। तलाशी लेने पर डिग्गी से पुलिस को 40 किलो गांजा मिला है। तीनों आरोपी भी प्रयागराज के रहने वाले हैं। तीनों के पास से मोबाइल और कार को भी जब्त कर लिया गया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र कुमार पटेल, जयप्रकाश यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है। गांजा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों और पूछताछ ती। तब उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे। ये लग्जरी कार से माल लेकर आ रहे थे। मामला बोराई थाना क्षेत्र का है।