भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: रायपुर के अवंती विहार मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

रायपुर: भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का पावन उत्सव 27 जून को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लाखों भक्त भगवान का रथ खींचने का पुण्य कार्य परंपरा अनुसार करेंगे. रायपुर के अवंती विहार स्थित जगन्नाथ मंदिर में इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल रायपुर में शहर में भक्तों की आस्था का सैलाब सड़कों पर उमड़ेगा. ढोग नगाड़ों की धुन पर भक्त भगवान को नाचते गाते लेकर निकलेंगे. रथ यात्रा में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री और सांसद के साथ ही विधायक भी शामिल होंगे. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने के पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रभु की मंगल आरती करेंगे.
रथ यात्रा का पावन उत्सव
जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक और अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि पूरे विश्व में जितने भी देवी देवता हैं उन देवी देवताओं में केवल भगवान जगन्नाथ ही एक ऐसे भगवान हैं जो अपना सिंहासन छोड़कर भक्तों को दर्शन देने के लिए साल में एक बार बाहर निकलते हैं. एक सप्ताह के लिए भगवान जगन्नाथ भक्तों के बीच रहते हैं. इस दौरान भक्त उन्हें आलिंगन कर सकते हैं. प्रणाम कर सकते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ जी को प्रणाम करते या आलिंगन करते समय कोई बाधा या विघ्न नहीं रहती. भगवान जगन्नाथ भक्तों को खूब आशीर्वाद देते हैं.
शुभ मुहूर्त में होगी पूजा अर्चना
27 जून यानि रथ यात्रा के दिन सुबह 7:00 बजे पूजा अर्चना के साथ ही हवन पूजन का कार्य शुरू हो जाएगा. सुबह 11:30 पर अतिथियों का आगमन जगन्नाथ मंदिर परिसर में होगा. रथ यात्रा के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री, मंत्री के साथ ही सांसद और कई विधायक भी जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे. पिछली रथ यात्रा से लेकर इस रथ यात्रा तक जो भी बच्चे पैदा होते हैं उन्हें रथ में बैठाने की मान्यता भी है.
सोने के झाड़ू से होगी रास्ते की सफाई
भगवान जगन्नाथ जब मंदिर से रथ की ओर आगे बढ़ेंगे. उस समय प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री और स्वयं मंदिर के संस्थापक पुरंदर मिश्रा सपत्नीक सोने के झाड़ू से रास्ते की सफाई करते रथ तक पहुंचेंगे. भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजमान करने के बाद महाआरती की जाएगी. महाआरती के समाप्त होने के बाद अतिथियों को विदा कर दिया जाएगा. दोपहर 3:00 मंदिर परिसर से खमारडीह थाना होते हुए बीटीआई ग्राउंड में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पहुंचेगी. यहां भगवान जगन्नाथ भक्तों के दर्शन के लिए देर शाम तक रहेंगे.