कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में बिजली का करंट लगने से छात्रा की मौत:स्कूल जाने से पहले लाइट बंद करते समय हादसा

कोरबा। शहर में एक कक्षा 6 की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान छात्रा करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ला की है। 12 साल की भूमि निषाद दुरपा के कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी। वो स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। बिस्तर साफ करने के बाद वह कमरे की लाइट बंद करने गई। स्विच दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े। किसी तरह उसे करंट से छुड़ाकर निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भूमि के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह स्कूल के लिए उठी थी और बिस्तर ठीक करने के बाद लाइट बंद करने लगी, तभी यह हादसा हो गया। करंट लगते ही बच्ची जोर से चिल्लाई, जिसके बाद परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे और किसी तरह उसे करंट से अलग किया।

गोपाल निषाद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर के बिजली बोर्ड में करंट आ रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। हादसे के बाद लाइन को तुरंत बंद कराया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply