कोरबा में बेड रूम में दो बेबी स्नैक मार रहे थे फुसकार, नजर पड़ने पर मचा हड़कंप

कोरबा। रामनगर में एक घर के बेडरूम में बेबी कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) को सूचित किया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। टीम के सदस्य राजू बर्मन ने बताया कि आसपास ही फीमेल कोबरा ने अंडे दिए होंगे, जिनसे अब बच्चे निकलने लगे हैं। रामनगर निवासी ललित साहू का परिवार निवासरत है उनके घर के एक कमरे में कही से एक बेबी कोबरा घुस कर एक़ किनारे बैठ गया जैसे ही घर वालों की नज़र कोबरा के बच्चे पर पड़ी तो लोग डर से कांप उठे, जिसके फौरन बाद इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया गया फिर वहां टीम के सदस्य राजू बर्मन को भेजा गया और बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यु किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि आस पास ही फीमेल कोबरा ने कही अंडे दिए होंगे जो विकसित होने के पश्चात अब अंडों से बच्चे बाहर निकलना चालू हो गया हैं तो थोड़ा सावधान रहने की ज्यादा जरूरत हैं, इसके बाद बेबी कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया इस वर्ष का यह बेबी कोबरा का पहला रेस्क्यु था और अब लगातार सभी अलग अलग सांपों के बच्चे मिलेंगे, बड़े सांपों को रेस्क्यु से जितनी सावधानी बरतनी चाहिए उससे कही ज्यादा सांप के बच्चों को रेस्क्यु करते समय बरतना चाहिए, बच्चे बेहद ही आक्रामक होते हैं और डर के कारण बाइट के समय पूरा जहर शरीर में छोड़ देते हैं, उस लिहाज से बच्चों से ज्यादा डर रहता हैं।इस सांप में आक्रामकता रहती है सांप के बच्चे बेहद आक्रामक होते हैं और डर के कारण बाइट के समय पूरा जहर शरीर में छोड़ देते हैं। सांप के बच्चों को रेस्क्यू करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे बड़े सांपों की तुलना में अधिक खतरनाक हो सकते हैं। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और जंगल में छोड़ दिया। टीम ने लोगों को जागरूक किया है कि सांपों के बच्चे निकलने का समय है, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।