छत्तीसगढ़

रायपुर में कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने चाकू-पिस्टल दिखाकर दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े लाखों की लूट का मामला सामने आया है। पंडरी कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार तीन लुटेरों ने 15 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

लूट की ये वारदात बोरवेल कारोबारी चिराग जैन के साथ हुई है। बता दे कारोबारी चिराग जैन ऑफिस जा रहा था, इसी बीच कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने कारोबारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका और चाकू , पिस्टल से डराकर नगद रकम समेत सोने चांदी के अंगूठी चैन लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आस-पास के इलाको में नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘BOSS’

पीड़ित चिराग जैन के मुताबिक, जिस बाइक पर आरोपी सवार थे, उसकी नंबर प्लेट पर कोई पंजीकरण नंबर नहीं था। उसकी जगह अंग्रेजी में BOSS लिखा हुआ था। यह जानकारी पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद कर सकती है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply