बिलासपुर में स्ट्रीट डॉग का आतंक, रोज 90 से 100 लोगों को बना रहे निशाना

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में इन दिनों एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना यहां 90 से 100 लोग रेबीज का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि सुबह से ही अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में लंबी कतारें लग जाती हैं।
दरअसल, बरसात के मौसम में कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग एहतियात के तौर पर एंटी रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों और शहर के आसपास के क्षेत्रों से मरीज बड़ी संख्या में सिम्स का रुख कर रहे हैं।मरीजों की लगातार बढ़ रही तादाद को देखते हुए यह चर्चा शुरू हो गई थी कि सिम्स में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म होने की स्थिति में है। लोगों में यह चिंता भी बनी हुई थी कि अगर स्टॉक खत्म हुआ तो मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।इस मामले में जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने कहा कि उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉ. गढ़ेवाल का कहना है कि बरसात के मौसम में आवारा कुत्तों और पालतू जानवरों से काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर किसी को कुत्ते, बिल्ली या अन्य जानवर ने काट लिया है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सिम्स पहुंचकर एंटी रेबीज का टीका जरूर लगवाएं।
उन्होंने कहा कि सिम्स में रोजाना जितनी संख्या में मरीज आ रहे हैं, सभी को व्यवस्थित तरीके से एंटी रेबीज का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मरीजों को कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन किसी को भी बिना टीका लगाए वापस नहीं भेजा जा रहा। इस विषय में जब सिम्स अधीक्षक लखन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में टीके की कोई कमी नहीं है। उनके मुताबिक पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है और सभी मरीजों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराने की जरूरत नहीं है।
सिम्स अस्पताल बिलासपुर में एंटी रेबीज वैक्सीन की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। रोजाना सैकड़ों मरीज कतार में लगकर टीका लगवा रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक है और मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।




