जांजगीर चाम्पा – चोरी की 15 बाईक के साथ एक खरीददार और दो चोर गिरफ्तार , देखे सभी बाईक की डिटेल

जांजगीर चाम्पा। बलौदा पुलिस बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खरीददार और दो चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 बाईक बरामद की है। आरोपी जांजगीर चांपा के अलावा बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहो से बाईक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों के विरुद्ध बलौदा थाने में धारा 303 (1),331 (1),303 (2),317(2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
दरअसल बाईक चोरी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी इसी दौरान ग्राम पडरिया निवासी कोंदा गोंड उर्फ अनिल एवं पिंन्टु साहु को हिरासत में लेकर बाईक चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहो से घूम-घूम कर 14 बाईक चोरी किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 6,45,000 कीमत की 15 बाईक को बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयों में..
01. अनिल उर्फ कोंदा पिता छेदी लाल उम्र 30 वर्ष निवासी -पड़रिया थाना अकलतरा
02. पिंटू साहू पिता स्व. बनउ राम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी कोटमीसोनार
03. शंकर धनुहार पिता शनिराम धनुहार उम्र 27 वर्ष ग्राम बरगंवा, कोटगढ थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा शामिल है।





