छत्तीसगढ़

नेत्रहीन बहन से दो ममेरे भाइयों ने किया रेप: पेट में दर्द के दौरान हुआ खुलासा, गर्भवती हुई नाबालिग लड़की

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर से आधुनिकता के इस दौर में मानव समाज को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। बचपन से नेत्रहीन नाबालिग लड़की को उसके दो ममेरे भाइयों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।

यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग के पेट मे दर्द और उभार आने लगा। अपनी नेत्रहीन नाबालिग लड़की के साथ हुए अनाचार से आहत माता पिता ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।फिलहाल दोनों युवक विगत तीन माह से गांव से फरार बताए जा रहे है।

नाबालिग पर ऐसे हुआ अत्याचार
यह पूरी अमानवीय घटना ग्राम बनेया की है। जहां अपने मामा के घर रहने वाली नेत्रहीन नाबालिग लड़की को उसके दो ममेरे भाइयों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। यह घटना सात आठ महीने पहले की है, जब नाबालिग लड़की घर मे अकेली थी। उसे घर मे अकेली पा पहले उसके सगे मामा के नाबालिग बेटे ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसके चचेरे मामा के बालिग लड़के ने उसके साथ अनाचार किया। विगत सात आठ माह से दोनों भाईयों के हवस की शिकार बनी नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसके पेट मे दर्द होने लगा।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
इस बात की खबर लड़की के माता पिता को लगी तो आकर उसे अपने साथ घर ले गए। जहां उन्होंने लड़की की बीमारी को टोना टोटका मानते हुए झाड़फूंक के जरिए उसका इलाज कराया। इलाज कराने के कुछ दिन वो लड़की को फिर उसके मामा के घर छोड़ गए। यहां आने के बाद नाबालिग फिर से अपने ममेरे भाइयों के हवस का शिकार बनने लगी। इस बीच उसकी तबियत फिर बिगड़ी और पेट मे दर्द होने के साथ उभार दिखने लगा। तब घरवालों को समझ मे आया कि, नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई है। घरवालों के पूछताछ के दौरान लड़की ने आवाज के आधार पर ममेरे भाइयों द्वारा अनाचार करने की बात बताई गई।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

मामले की जांच जारी है
यह पूरी घटना सुनने के बाद लड़की के माता पिता उसे लेकर थाने पहुँचे और इस घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि, इस मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 5 (2) 5 (क) 6 (5) एवं बीएनएस की धारा 70(2)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply