छत्तीसगढ़

महतारी वंदन हितग्राहियों का होगा सर्वे: लापरवाही पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी होगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महतारी वंदन हितग्राहियों का घर-घर सर्वे होगा। पते पर गैर मौजूदगी, अधूरी दस्तावेज और मृत्यु की स्थिति में नए सिरे से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। इसी कड़ी में महिला बाल विकास सचिव ने रायपुर जिले की समीक्षा की है। लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सीडीपीओ और डीपीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी अब नियमित रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी का निरीक्षण करेंगे। समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए गए हैं।

क्या है महतारी वंदन योजना
छत्तीसगढ़ सरकार योजना के माध्यम से विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। इस प्रकार विवाहित महिलाओं को साल में 12 हजार रुपये की सहायता मिलती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply