दिनदहाड़े महिला से 04 लाख के जेवरों की लूट, पूरे जिले में नाकेबंदी

अम्बिकापुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोपड़ा पारा निवासी महिला अपने घर के पास रिंग रोड से होकर पैदल गुजर रही थी। इसी दौरान अज्ञात चार लुटेरों ने, जो दो अलग-अलग बाइक में सवार थे, महिला को रोककर उसके हाथ से सोने के कंगन और गले से सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि महिला कुछ समझ पाती, तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि लुटेरे 4 लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवर लेकर भागे हैं।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल इलाके की नाकेबंदी कर दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।
पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी। साथ ही, शहर और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है और आरोपियों के हुलिये के बारे में सुराग जुटाए हैं।




