प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी ने किया रक्त दान

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जन नेता मोदी जी के जन्मदिवस पर जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी ने जिला अस्पताल में रक्त दान करके सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की । इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल जी,जिला के कलेक्टर जन्मेजय मोहबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े सहित वरिष्ठ चिकित्सक और भाजपा के पदाधिकारीगणों ने रक्तदान का प्रमाण पत्र दिया ।
जिला पंचायत की अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी ने महिलाओं को रक्त दान के लिए प्रेरित करते हुए निवेदन किया की यदि संभव हो सके तो महिलाओं को भी रक्तदान जैसे महादान करनी चाहिये।

इंजी. सत्यलता ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरे देश भर में सेवा कार्य करके मना रही है, इस कार्यक्रम के तहत अपने सुविधानुसार रक्तदान , स्कूल अस्पतालों धार्मिक स्थलों इत्यादि में स्वच्छता अभियान जैसे अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के लिए सेवा कार्य करके प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगी ।





