बिलासपुर
सरकारी गाड़ी ने नेत्रहीन बुजुर्ग और महिला को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने वाहन में की तोड़फोड़, हिरासत में चालक
बिलासपुर
जूना बिलासपुर में एक सरकारी गाड़ी CG 02-3827 के चालक ने हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठे 2 दो बुजुर्ग भिखारियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला को मामूली चोट आई है, जबकि पुरुष भिखारी को ज्यादा चोट लगने के कारण सिम्स में भर्ती किया गया है।जानकारी के अनुसार, सुबह सड़क किनारे दो भिखारी बैठे हुए थे। इनमें बुजुर्ग नेत्रहीन है। उसी समय सड़क पर खड़ी PHE विभाग की गाड़ी में कुछ गड़बड़ी आने की वजह से ड्राइवर दिनेश बोनट खोल कर उसका वायर टाइट कर रहा था। लेकिन इस दौरान गाड़ी गलती से आगे आगे की तरफ लुढ़क गई और यह हादसा हो गया। ड्राइवर ने बताया कि उसने दरवाजा खोल कर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।