छत्तीसगढ़

सक्ती के 16 गांव की जमीन की खरीदी व बिक्री पर रोक

सक्ती: खरसिया से जिले होते हुए नया रायपुर-परमालकसा तक रेल परियोजना बनाई गई है। इस परियोजना के तहत नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह रेल लाइन सक्ती के जैजैपुर और भोथिया तहसील क्षेत्र के 16 गांवों से होकर गुजरेगी। इसके चलते प्रभावित गांवों की जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

पहले रेलवे ने प्रभावित गांवों में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने को कहा था। गांवों में भूमि की अवैध और अनधिकृत खरीद-बिक्री की संभावना बढ़ने की आशंका रहती है। प्रस्तावित रेलवे लाइन की जानकारी होने के बावजूद कुछ लोग और दलाल बिना किसी वैध अनुमति या कानूनी जांच के जमीन के लेनदेन में शामिल हो जाते हैं। इससे न केवल समस्याएं आती हैं, इसलिए रेलवे लाइन में आने वाली जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। केंद्र सरकार ने नई रेल लाइन की सौगात दी है। लंबे समय से प्रस्तावित खरसिया से नया रायपुर-परमालकसा 278 किलोमीटर तक नई डबल रेल लाइन को मंजूरी दी गई है।

इन गांवों में बिछेगी पटरी सक्ती ग्राम-डोंगिया, चिखलरौंदा, मलनी भोथिया, कंकराभाट, भोथिदिह, कलमीडीह, पाणाहरदी, गुचकुलिया, सेमराडीह, करमनडीह, झकहाडीह, नंदेली, आमगांव, कांशीगढ़, बावनबड़ी, बेलकर्री की भूमि पर खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। इन्हीं में पटरियां बिछाई जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply