छत्तीसगढ़

एनीकट में रेलवे अधिकारी समेत 2 लोग डूबे, पिकनीक मनाने पहुंचा था परिवार

बिलासपुर. बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए. साथ में नहा रहा उनका साला भी लापता हो गया है. दोनों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम रेलवे विभाग में एसएससी के पद पर पदस्थ हैं. वे अपनी पत्नी, बच्चे और साले अनुज कुमार, उनकी पत्नी-बच्चों के साथ पिकनिक मनाने उड़नताल चूराघाट एनीकट गए थे. इस दौरान जीजा और साला एनीकट में उतरकर नहा रहे थे, तभी तेज बहाव की चपेट में आने से संतोष राम डूबने लगे. बचाव के लिए आवाज लगाने पर साला अनुज कुमार बचाने के लिए गया, तो वह भी तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. उन्हें बहते देख परिवार में कोहराम मच गया. रोते बिलखते महिलाओं और बच्चों ने गांव के लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुवारों की सहायता से दोनों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply