गर्भवती पत्नी के साथ बर्बरता: पति ने पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट, मायके जाने से नाराज था आरोपी

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी महिला के बहकावे में आकर मायके चली गई पत्नी, तो सिरफिरे पति ने डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मायके जाने से नाराज पति अपनी पत्नी को डंडे से तब तक पिटता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई।
इस घटना की सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि, मृतिका गर्भवती थी और सात माह का मासूम गर्भ में था। पति ने पिटाई के दौरान उसने पेट मे पल रहे बच्चे की दुहाई देते हुए पति से जान की भीख मांगती रही। लेकिन पति का दिल नही पसीजा और सिरफिरे पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रोज करता था मारपीट
इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जजगा कठरापारा निवासी 30 वर्षीय राजू दास आ बन्नू दास घर मे किराने की दुकान चलाता है। उसके इस काम मे उसकी पत्नी मनबसिया माझी भी हाथ बंटाया करती थी, जिससे उसने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद भी नशे का आदी राजू नशे में आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था।
गौरतलब है कि, घटना के दिन राजू दास किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। जब वो वापस घर आया तो उसकी पत्नी घर मे नही थी और घर का दरवाजा भी आगे पीछे से खुला हुआ था। आसपास पता लगाने के बाद पता चला कि, पड़ोसी महिला के बहकावे में आकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। दरअसल, राजू का अपने पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी से अनबन हो गया था। जिसकी वजह से जब भी राजू कही बाहर जाता पड़ोस की महिला आकर उसकी पत्नी को बहका देती थी। जिसके बाद राजू की पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली जाती थी। घटना के दिन भी यही हुआ था, पड़ोसी महिला के बहकावे में आकर राजू की पत्नी मनबसिया माझी अपने मायके कोट रनईटिकरा चली गई थी।
पड़ोसी के बहकावे में पत्नी के मायके जाने की जानकारी मिलते ही गुस्से में तमतमाते हुए राजू पत्नी के घर पहुँचा और मना बुझाकर पत्नी को अपने साथ घर ले आया। घर लाते ही वो पड़ोसी के बहकावे में मायके जाने की बात कह डंडे से पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने लगा। इस दौरान सात माह की गर्भवती पत्नी पेट मे पल रहे बच्चे की दुहाई देकर अपनी जान की भीख मांगती रही, लेकिन पति का दिल नही पसीजा। पति तब तक डंडे से पिटता रहा जब तक उसकी पत्नी की जान न निकल गई।
इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतिका का शव हॉस्पिटल भिजवाया। जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। पत्नी की हत्या के बाद मौके से फरार पति को पुलिस ने घेराबंदी कर पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में हत्यारे पति के विरुद्ध धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सी आर चंद्रा उपनिरीक्षक रघुनाथ भगत आरक्षक राकेश यादव और पुलिस के जवान शामिल थे।
आरोपी की तीसरी पत्नी थी मृतिका
मृतिका मनबसिया माझी आरोपी राजू दास की तीसरी पत्नी थी।कुछ महीने पूर्व ही राजू दास ने मृतिका से प्रेमविवाह किया था जो सात माह से गर्भवती थी।इससे पहले राजू की दो पत्नी इसके द्वारा बेरहमी से की जाने वाली पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर इसे छोड़कर चली गई थी।




