छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सक्ती शहर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, नशे में धुत्त युवक ने महिलाओं पर किया जानलेवा हमला

सक्ती।  सक्ती शहर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहाँ राम मंदिर के पास सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर नशे में धुत्त एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो बुजुर्ग महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें ईलाज के लिए समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक नशे की हालत में सत्संग स्थल पर पहुंचा और बुजुर्ग महिलाओं से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा जब महिलाओं ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी युवक ने पास में पड़े डंडे को उठाकर महिलाओं पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हमले की सूचना मिलते ही मोहल्ले वासियों ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव किया और घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घायल बुजुर्ग महिलाओं की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी नशे की हालत में मोहल्ले में उत्पात मचाता रहा है, लेकिन इस तरह का जानलेवा हमला पहली बार हुआ है। राम मंदिर जैसे धार्मिक स्थल के पास हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।

See also  विधायक ब्यास कश्यप बोले- सरकार धान नहीं खरीद पा रही है तो घोषणा करे फिर देखें क्या कर सकते हैं किसान

Related Articles

Leave a Reply