छत्तीसगढ़

सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार: कलेक्टर के गार्ड पर बेटे से मारपीट का लगाया आरोप, FIR की मांग

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ सिटी कोतवाली के सामने कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार का आरोप है कि, 20 जनवरी को उनके पुत्र राहुल भगत के साथ कलेक्टर के गार्ड ने गाली- गलौज और मारपीट की थी। FIR नहीं लिखने से लेकर नाराज होकर वे अनशन पर बैठ गए हैं।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार बंदे राम भगत ने बताया कि मारपीट से उनके पुत्र के कान का पर्दा फट गया है। फिर भी पुलिस कार्यवाही के नाम पर घुमा रही है। तहसीलदार के धरने पर बैठेने की खबर के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब देखना है कि, पुलिस FIR लिखती है कि, नहीं। खबर लिखे जाने तक वे धरने पर बैठे हैं।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

Related Articles

Leave a Reply