राजस्थान पुलिस की बदनामी करवाने वाले डीएसपी हीरालाल सैनी को बर्खास्त करने सीएम अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है. गृह विभाग ने हीरालाल सैनी को बर्खास्त करने संबंधी फाइल सीएम को भेजी थी. उसके बाद सीएम ने उसे मंजूरी दे दी है. सीएम की मंजूरी मिलने के बाद अब गृह विभाग ने सैनी की बर्खास्तगी की फाइल कार्मिक विभाग को भेज दी है. इस मामले में पुलिस हीरालाल सैनी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उसके बाद सैनी को निलंबित कर दिया गया था.
हीरालाल सैनी के पिछले दिनों महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये दो अश्लील वीडियो वायरल हुये थे. इन वीडियो में हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल ने अश्लीलता सभी हदें पार कर दी थी. शर्मसार करने वाली इन हरकतों के दौरान महिला कांस्टेबल का नाबालिग बेटा भी उनके साथ था. इसका पहले एक वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद दूसरे दिन दूसरा वीडियो सामने आया. ये वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. ये वीडियो अजमेर जिले के पुष्कर स्थित एक रिसोर्ट के थे. जांच में सामने आया कि महिला कांस्टेबल के पास इस तरह से पचासों वीडियो हैं. वायरल हुये वीडियो महिला कांस्टेबल के जन्मदिन सेलिब्रेशन के बताये जा रहे हैं. निलंबन से पहले हीरालाल सैनी अजमेर जिले के ब्यावर वृत्त में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात था.