बिलासपुर

निजी स्कूल में गिरी बिजली, एक गंभीर 10 बच्चे झुलसे, सहमे बच्चे, स्कूल स्टॉफ में भी मची अफरा-तफरी, सभी बच्चों का चल रहा उपचार

बिलासपुर

सीपत क्षेत्र के निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 10 बच्चे झुलस गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सीपत थाना प्रभारी आरके सोरी समेत पुलिस स्टॉफ और शिक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं, घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है। सीपत थाना प्रभारी आरके सोरी ने बताया कि घटना मचखंडा गांव की है। यहां अयुब खान उच्चतर माध्यमिक स्कूल संचालित है। सोमवार की शाम बच्चे स्कूल में थे। इसी बीच मौसम बिगड़ गया। बदली और बारिश के बीच स्कूल में आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें स्कूल में पढ़ रहे एक ही कक्षा के 10 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। झुलसे बच्चों को सीपत स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर बालक को सिम्स रेफर किया गया है। यहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल सीपत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्कूल संचालक और आहत बच्चों के स्वजन भी मौके पर मौजूद हैं। घटना के वक्त स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। अचानक स्कूल में बिजली गिरने से अन्य कक्षा के बच्चे सहम गए। वहीं, स्कूल स्टॉफ में भी अफरा-तफरी मच गई। स्कूल स्टॉफ ने इसकी जानकारी संचालक को देकर झुलसे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी। अस्पताल में नौ बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply