Uncategorized

जांजगीर: 18 से उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा मोहम्मद साहब का जन्मदिन

जॉजगीर-चांपा

इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहेब के पैदाइश दिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व 19 अक्टूबर मंगलवार को उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए जॉजगीर-नैला मदरसा-ए-मदनी कमेटी के अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने बताया कि शासन के निर्देशो व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहेब के पैदाइश दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम मुस्लिम जमात जॉजगीर- नैला द्वारा आयोजित किया जावेगा। इसी कड़ी 18 अक्टूबर के रात्रि को मौलाना अजरूद्दीन द्वारा नैला मस्जिद तकरीर (प्रवचन) एवं इसी दिन शाम रात बजे के नैला मुस्लिम सराय में लंगर वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह 19 अक्टूबर को प्रातः बच्चों का नातखानी दिनी प्रश्न उत्तरी व कुरान खानी का कार्यक्रम रखा गया है. सुबह 9:00 बजे नैला मस्जिद में परचम कुशाई (ध्वजारोहण) एवं इसीदिन दोपहर 2:00 जॉजगीर मस्जिद में भी परचम कुशाई (ध्वजारोहण) किया जाएगा साथ ही दोपहर जॉजगीर मस्जिद में लंगर वितरण किया जाएगा इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जाहिद खान, मैराब खान, राजा बाबु, एहसास अंसारी, ताहिर सिद्दीकी, अकबर खान, शेख हफीज, मौलाना फुरकान,अनवर खान, शहबाज़ सिद्दीकी, शहनवाज वेश ,शरफराज, सलमान खान, जिशान सिद्दीकी, बाबा खान, अरमान खान, जावेद आबिद, शज्जाद सहित मुस्लिम जमात व यंग अनजुम कमेटी के सदस्य एवं सक्रिय रूप से लगे हुए है l

Related Articles

Leave a Reply